पाली का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
पाली कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने मनरेगा योजना की क्रियान्विती में राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर पाली जिले के साथ राजस्थान सरकार का गौरव बढ़ाया है। नौजवान पाली जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की पेयजल योजना जल स्वावलम्बन को विशेष रूप से ग्रामीण सरपंचों, प्रधानों के सहयोग से पूरे जिले में लागू करवाकर आमजन को लाभान्वित किया है।
विगत सप्ताह तेज वर्षा से पाली शहर की बिजली, बस्तियों एवं आवासीय कोलोनियों में सीने तक पाली भराव एवं आसपास के गांवों में पानी के बीच फंसे लोगों को सेना एवं बाढ़ राहत दलों के सहयोग से बचाने के साथ बस्तियों से पानी निकासी के लिए दिन रात स्वयं मौके पर दौड़ दौड़ कर राहत एवं बचाव कार्यों में लगे दलों को प्रोत्साहित किया।
मुख्यमंत्री राजे द्वारा पाली जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम को सम्मानित करने की विशेष योग्यता में जिले की कानून व्यवस्था बनाये रखने का उल्लेख भी किया।
No comments:
Post a Comment
Please Write Your Valuable Suggestions and Feedback.
Thank You.
Dainik Mahka Rajasthan