Monday, August 15, 2016

राजस्थान को देश विदेश में चमकाया


राजस्थान को देश विदेश में चमकाया

नई दिल्ली के बीकानेर हाऊस में राजस्थान सूचना केन्द्र के अतिरिक्त निदेशक गोपेन्द्र नाथ भट्ट विगत इक्कीस वर्षों से गणतंत्र दिवस परेड में राजस्थानी लोक नृत्य एवं राजस्थानी जन जीवन की झलकियों को शामिल करवाते रहे हैं। साथ ही देश-विदेश में राजस्थान की झीलों, पर्यटन स्थल, वन एवं पर्यावरण की प्रगति को पहुंचाते रहे हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों के दिल्ली दौरों के समय राष्ट्रीय टीवी न्यूज चैनलों के साथ राष्ट्रीय समाचार पत्रों एवं मैग्जीनों में विशेष कवरेज दिलवाने में भी राजस्थान सूचना केन्द्र के अतिरिक्त निदेशक गोपेन्द्र नाथ भट्ट का ही प्रयास होता है।
संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट के पास सभी सुविधाओं वाले राजस्थान सूचना केन्द्र में राष्ट्रीय स्तर के न्यूज चैनलों के प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ पत्रकारों से मधुर सम्बन्धों के कारण गोपेन्द्र नाथ भट्ट राजस्थानी संस्कृति एवं राजस्थान के नेताओं की दिल्ली में बैठकर विशेष कवरेज करवाने के साथ राजस्थान सरकार की नई एवं जनहित की योजनाओं की उपलब्धियों को भी राष्ट्रीय टीवी चैनलों एवं समाचार पत्रों में विशेष स्थान दिलवाते रहते हैं।

No comments:

Post a Comment

Please Write Your Valuable Suggestions and Feedback.

Thank You.

Dainik Mahka Rajasthan