सीईटीपी के प्रदूषण पर बोले भीमराज भाटी केमिकल की जगह नमक डालकर पानी छोड़ रहे हैं और 6 करोड़ 30 लाख का गबन पकड़ा है केंद्रीय कमेटी ने सीईटीपी का जिस पर प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है इस आंख मिचोली के खेल में पाली की फैक्ट्रियों का बड़ा नुकसान कर रही है। करोड़ों रुपया ट्रीटमेंट के नाम से वसूला जा रहा है। और आज तक ट्रीटेड पानी का एक भी सैंपल पास नहीं हुआ। जब पानी ट्रीट ही नहीं हो रहा है तो फैक्ट्रियों से वसूला जा रहा करोड़ों रुपया कहां जा रहा है।